Chandauli news : तो खाकी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में भ्रष्ट कर्मी की छवि सामने आ जाती है. लेकिन कुछ ऐसे खाकी धारी भी है जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात चन्दौली कस्बे में देखने को मिला.जहां बिहार निवासिनी ललिता का गिरा बैग नगर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी नीरज सिंह व रावेंद्र सिंह को मिला. जिसके बाद ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़िता को उसका बैग वापस किया गया. जिससे पीड़िता के चेहरे खिल उठे और चन्दौली पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केमद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था. पुलिस की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों व मानव संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग के मूलमंत्र सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी पर बल दिया गया था.

इसी क्रम में बीती रात ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था. रात्रि गस्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई. पीड़िता द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन शुरू कर दी गई.इस दौरान पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया. सेकंड मोबाइल में लगे पुलिस कर्मी ने उस पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया. जिसमें 10 हजार नगदी व एक मोबाइल था .अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व रावेन्द्र सिंह को 2500 एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से देने की घोषणा की.

11.1 C
Varanasi

Chandauli news : सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्हील चेयर पर पहुँचा फरियादी, कुर्सी छोड़ दिव्यांग के पास पहुँच गए जिलाधिकारी

spot_img

Published:

Chandauli news : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सिधना में नहर में पानी न पहुँचने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी चन्द्रप्रभा को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया. साथ ही इससे जुड़े अन्य गांवों तक भी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए.

इस दौरान एक फरियादी ने जिलाधिकारी से नगर पंचायत चंदौली के वार्ड नं 11 संजय नगर में नाली के निर्माण की मांग की गई. जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि नाली का स्टीमेट बनाकर शासन स्तर से पत्राचार कर धन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए नाली का निर्माण सुनिश्चित किया जाए.

जिलाधिकारी ने एक दिव्यांग फरियादी के पास स्वंय जाकर उसकी समस्या को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय. मौके पर अधिकारी ने जांच पड़ताल कर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि दिव्यांग व्यक्ति को राशन कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है, मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित कर दिया गया है. धनराशि प्राप्त होते ही कार्य कराया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के संबंधी अधिकारी को दिव्यांग फरियादी के घर जाकर उपचार किया जाय.

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर व सड़कों पर अभियान चलाकर निराश्रित पशुओं को गो-आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया जाए. कहीं भी निराश्रित पशु सड़कों पर घूमते हुए न पाए जाए इसके लिए शासन पूरी तरह से गंभीर है. 

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस समाप्ति के बाद सभी अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. एक ही समस्या बार-बार उत्पन्न न हो, समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. मौके की जांच न करके कागज पर निस्तारण की शिकायत संज्ञान में आया तो निस्तारण में हिलाहवली करने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित होगी. 

बता दें कि जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस सदर में कुल  60 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया. जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं, जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है. संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ एक सप्ताह के अंदर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्तापूर्ण किया जाए.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता चंदप्रभा, उप जिलाधिकारी सदर, जिला दिव्यांग जन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page