31.1 C
Varanasi

15 अगस्त के अवसर सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ का विशेष कैंप, नि:संतान दंपत्तियों को मिलेगा विशेष छूट !

Published:

The News Point (चंदौली) – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ के तत्वावधान में नि:संतान दंपतियों के लिए एक विशेष नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य उन दंपतियों को सही जानकारी, चिकित्सकीय परामर्श और उपचार की दिशा प्रदान करना था, जो संतान सुख की प्राप्ति में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आधुनिक तकनीकों और उपचार पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इंदिरा आईवीएफ की वरिष्ठ चिकित्सक डा. अज्‍मे ज़ेहरा ने दंपतियों की व्यक्तिगत समस्याओं को समझते हुए उनके लिए उपयुक्त समाधान सुझाए. साथ ही आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन), आईयूआई (इंट्रायूटेरिन इन्सेमिनेशन), एंड्रोलॉजी टेस्ट्स और महिला स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जांचों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई.

सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. एस. जी. इमाम ने बताया कि, आजादी की वर्षगांठ के पावन मौके पर दंपत्तियों को विशेष लाभ पहुंचाने हेतु उपचार पर पचास हजार रुपये तक की छूट दी गई, जिसका लाभ कई उपस्थित दंपतियों ने उठाया. हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में चंदौली जिले में नि:संतानता को लेकर एक नई चेतना और जागरूकता पैदा करें ताकि आम जनमानस यह समझ सके कि नि:संतानता का इलाज पूरी तरह संभव है.

शिविर में पचास से अधिक दंपतियों ने भाग लिया और चिकित्सा विशेषज्ञों से सीधा संवाद किया. प्रतिभागियों ने इसे एक उपयोगी पहल बताया, जिसने उन्हें भ्रांतियों से बाहर निकलने और आधुनिक चिकित्सा विकल्पों को समझने का अवसर प्रदान किया. इस अवसर पर मोहम्मद इंसाफ़, पंकज शर्मा, निखिल, विजय, रिया शर्मा, डॉ. अनम, रुख्सार, निर्मला, सादिकुन्निशा, रजनी और निशा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page