The News Point (चंदौली) – बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने पांच बेड का आईसीयू केंद्र का शुभारंभ किया. जिसे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था के तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इस दौरान प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि आईसीयू के संचालन होने से जनपद के मरीजों को मिलेगी. दुर्घटना में घायल और अन्य बीमारियों से पीड़ित होकर गंभीर मरीजों से जिला अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज के बाद में आईसीयू में स्थापित किया जाए.
आईसीयू के संचालन होने से मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि वे स्वस्थ हो सके और उनके समय के साथ-साथ इलाज शुरू हो जाए. इस दौरान उप प्रधानाचार्य डा. नैन्सी पारुल, डॉ.विवेकानन्द तिवारी, डॉक्टर अनिल सुमन,सीएमएस डा.प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, अमित कुमार चौहान, मनोज कुमार उपस्थित रहे.