The News Point (चन्दौली) : नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की तश्वीर साफ हो रही है. इस बीच व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा की PDA उम्मीदवार को जिताने की कवायद अब भी जारी है. मोर्चा के प्रवक्ता शमीम अहमद मिल्की ने दावा किया कि लोकसभा चंदौली में 85 प्रतिशत वाला प्रत्याशी ही बनेगा सांसद.
शमीम मिल्की ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चंदौली लोकसभा में 15 प्रतिशत वाले दो उम्मीदवार महेंद्र नाथ पांडे व वीरेंद्र नाथ सिंह भाजपा व सपा के प्रत्याशी हैं. जबकि 85 प्रतिशत में से सत्येंद्र कुमार मौर्य बसपा के प्रत्याशी हैं और पिछड़े दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक उनके पक्ष में खड़े भी दिखाई दे रहे है. कहा कि अब समय आ गया है कि जब चंदौली के अति पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक एकजुट हो और लोकतंत्र एवं संविधान बचाने अपने मान सम्मान की रक्षा करने के लिए PDA प्रत्यासी को मतदान करें.इसके अलावा भारी संख्या में लोगों का नामांकन निरस्त किये जाने को लोकतंत्र को कमजोर करने की कार्यवाही बताया.