16.1 C
Varanasi

चंदौली में जिला न्यायालय भवन के शिलान्यास आमजनमानस और अधिवक्ताओं के संघर्ष – धर्मेंद्र तिवारी 

Published:

The News Point (चंदौली):- भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा जनपद में जिला न्यायालय भवन के शिलान्यास तथा उसके शीघ्र निर्माण से पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने इस आमजनमानस और अधिवक्ताओं और कांग्रेस की जीत बताया।

उन्होंने कहा कि विगत 28 वर्षों से जिला न्यायालय भवन एवं समुचित परिसर के अभाव में अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं न्यायालय कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। न्यायालय भवन की मांग को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने लंबे समय तक आंदोलन किया। इस दौरान धरना-प्रदर्शन, पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में उनकी प्रतिमा का अभिषेक कर प्रायश्चित कार्यक्रम तथा जनप्रतिनिधियों की शव यात्रा जैसे प्रतीकात्मक विरोध भी किए गए।

धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि अधिवक्ताओं के इस लंबे संघर्ष में जिला कांग्रेस कमेटी ने कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन दिया। तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री माननीय अजय राय ने न केवल आंदोलन का समर्थन किया, बल्कि स्वयं धरना-प्रदर्शनों में शामिल होकर संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा। कांग्रेस के इस सहयोग के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन द्वारा धन्यवाद पत्र भी दिया गया।

चंदौली में अब बहुमंजिला, सर्वसुविधायुक्त, अधिवक्ताओं के चैंबर, पार्क सहित एक इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसे अधिवक्ताओं, कांग्रेसजनों और जनपदवासियों के संयुक्त संघर्ष की जीत बताया जा रहा है।

इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के नेतृत्व में चंदौली का विकास किया है और आगे भी जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page