The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सक्रिय भागीदारी रही. दूसरे दिन भी शनिवार को खेल का आयोजन विद्यालय परिसर में प्रथम दिवस की भांति किया गया और अपनी प्रतिभा दिखाई.

खेल प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, रस्साकशी, डिस्कस थ्रो, क्रिकेट. बैडमिंटन, खो खो, म्यूजिकल चेयर जैसे प्रमुख खेल विद्यालय द्वारा संपन्न कराए गए. इसमें क्लास पीजी से 10 वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं खेल के अंतिम दिन प्रदर्शन पर आनंद सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में न सिर्फ शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि राष्ट्रीयता व राष्ट्रीय एकता अखंडता की भावना जगाती है. मानवीय मूल्यों को जांचने परखने की क्षमता बढ़ती है.

इसके साथ-साथ बाल दिवस पर चाचा नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. खेल प्रतियोगिता के अंत में तरह तरह पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. जिया राम प्रजापति, अनीता, निर्वात आदि बिशाल एक किविकासको ने कार्यक्रम कों भलीभांति संचालित करने में अपना योगदान प्रदान किया. वहीं दो दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षकों की भूमिका भी सराहनीय रही. इस दौरान प्राचार्य संतोष सिंह ने इस स्कूली प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया.


