The News Point (चंदौली) : जिले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने गई दो बहनों में तालाब और बालिका गंगा में डूब गई. दोनों युवतियों का शव तालाब बरामद कर लिया गया. वहीं कैली घाट पर गंगा में डूबी बालिका की तलाश की जा रही है.एनडीआरएफ की बुलाई गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव निवासी दो भाइयों की संजय पासवान की बेटी खुशी 14 और बाबूलाल पासवान की बेटी बबिता बर्फ खुशबू 14 कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गांव के तालाब पर गई थी. इस दौरार किशोरी खुशी का पैर फिसल गया और डूबने लगी. जिसे बचाने के दौरान उसकी बहन भी गहरे पानी मे चली गई और डूबने लगी. साथ मे गई तीसरी छोटी बच्ची ने भागकर घटना की जानकारी परिजनो को दी. लेकिन जब तब परिजन पहुँचे दोनों चेचेरी बहनें डूब चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया.
वहीं कैली घाट पर स्नान करने गई मुटकुट्टा गांव निवासी संजय चौहान की आठ वर्षीय पुत्री सरस्वती गंगा में डूब गई. वह अपनी बड़ी बहन के साथ कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने गई थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से बालिका का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
इस बाबत एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि जिले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान 2बहनों समेत 3 लड़कियां डूबी है. तालाब से दोनों चेचेरी बहनों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तीसरी बालिका की कैली गंगा घाट पर तलाश जारी है