15.1 C
Varanasi

Chandauli news : बालू गिराने को लेकर उपजे में मारपीट कर अधेड़ को किया अधमरा, मुकदमा दर्ज

spot_img

Published:

Chandauli news : धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में रविवार की दोपहर बालू गिराने को लेकर उपजे विवाद के दौरान मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायलावस्था में ग्रामीण उसे थाने लेकर पहुँचे. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल रैथा निवासी राम भजन राम की पत्नी विद्यावती देवी के नाम मिले आवास को अपने खेत में बनवाने के लिए बालू ईंट बगल के किसान हीरालाल के धान की फसल में गिरवा रहे थे. जिसका विरोध हीरालाल ने किया तो विवाद उत्पन्न हो गया. कहासुनी गलौज गलौज के बाद जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें हीरालाल गंभीर चोट आई. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीचबचाव मामले को शांत कराया. ग्रामीणों की मदद से घायल हीरालाल को धीना थाने ले जाया गया.

 इस बाबत प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल परीक्षण समेत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page