31.1 C
Varanasi

Shardiya Navratri : चन्दौली में स्थापित अनोखी शक्तिपीठ, जहां मां दुर्गा के 9 स्वरूप है समर्पित …

Published:

Shardiya Navratri : शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि कल से शुरू हो जाएगा. मां दुर्गा के 9 स्वरूपों को समर्पित है, हर दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. 15 अक्टूबर 2023 घर, पंडालों में शुभ मुहूर्त घटस्थापना कर माता का आव्हान किया जाएगा. इसी क्रम में चन्दौली कर महत्वपूर्ण शक्ति पीठ का दर्शन कराते है.

मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है. जहां जनपद ही नहीं गैर जनपद के साथ-साथ बिहार सहित कई प्रांत के लोग दर्शन को आते हैं. नवरात्र के नौ दिन मां की झांकी लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं. लगभग 100 वर्ष पहले कुछ पत्थर को जोड़कर इस मंदिर की स्थापना की गई. रेलवे लाइन कर किनारे बसा यह मंदिर रेलवे के साथ साथ विस्तार होता गया. 

मंदिर परिसर में शक्ति पीठ मां काली, मां दुर्गा के अलावा शनि देव हनुमान और शिव मंदिर भी स्थित है.  इसके साथ ही नौ देवियों की मूर्ति भी स्थापित है. जहां लोग एक स्थल पर सभी का दर्शन कर लेते हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू के पिता लालता प्रसाद ने इस मंदिर का जीणोद्धार शुरू कराया. जो आज पूरी तरह से भव्यता के साथ ही नगर के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है.

इस मंदिर देखरेख पहले अनु बाबा करते थे, लेकिन उनके निर्वाण के बाद राकेश सैनी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नवरात्र के नो दिन यहां पर भारी भीड़ जमा होती है. जहां जनपद ही नहीं गैर प्रांत के लोग भी आकर दर्शन पूजन करते हैं, और एक ही परिसर में सभी देवी देवता स्थापित है. जिससे भक्तों को नौ दिन यहीं आकर दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है.

1989 में तत्कालीन चेयरमैन स्व. लालता प्रसाद ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करना शुरू किया. उसके बाद से सभी के सहयोग से इस मंदिर में धीरे-धीरे तमाम मंदिर भी स्थापित होने लगे. आज भी उनके परिवार के राजेश व नगर निवासी बाबा संयुक्त रूप से इसकी देखरेख करते हैं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page