The News point (चंदौली) : कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर मुख्यालय स्थित एक वाटिका में आयोजित किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन जनपद ही नहीं गैर जनपद से आए प्रशिक्षात्तियों का पंजीकरण किया गया.साथ ही दस्ते और जत्थज की संरचना के साथ शिविर स्थापित की गई.
इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे में सेवादल का कर्तव्य है कि प्रशिक्षण में समर्पण और सेवा भाव के साथ जो भी प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी जाए. उसे गांव स्तर पर ले जाने का प्रयास करें. कांग्रेस की हमेशा सोच रही है कि देश की तरक्की और विकास कैसे रहे,इस पर हमेशा मंथन किया है. लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है देश को आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सहित तमाम क्षेत्रों में पीछे करने का काम किया है. ऐसे में सेवादल का महत्व बढ़ जाता है,और हम सभी को गांव गांव जाकर जनता के बीच देश की हालात और संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत बढ़ जाती है ताकि आगे आने वाले समय में भाजपा का मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अनुशासन में कार्य करने का काम किया है, जो भी प्रशिक्षण हम आज प्राप्त करेंगे उसका परिणाम आने वाले समय में अवश्य दिखाई देगा.हम सभी कांग्रेसियों को एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है. ताकि देश की राजनीति को सही दशा व दिशा दी सकें. इस दौरान सतीश बिंद, धर्मेंद्र बिंद, शशि उपाध्याय, राधेश्याम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.