The News Point (चंदौली) : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर व एएसपी ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नवागत अपर पुलिस अधीक्षक का बुके व भगवत गीता देकर स्वागत सम्मान किया व उम्मीद जताया कि पहले जैसे पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलता था वैसे ही नवागत एडिशनल एसपी व्यापारियों के हितों की मान सामान की रक्षा करेंगे.

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर सबका परिचय किया. उनका अभिवादन लिया और अपने वक्तव्य में कहा कि व्यापारियों हितों की रक्षा और सुरक्षा के लिए चंदौली पुलिस तत्पर है, व्यापारियों के लिए उनके कार्यालय हमेशा खुले रहेंगे. वहीं उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि अपने अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए जिससे कोई भी वारदात होने से पहले सतर्कता रहे. जिलाध्यक्ष ने रात्रि में पुलिस गश्त सहित सैयदराजा मुगलसराय, चंदौली में बेतरतीब खड़े वाहन के कारण जाम की समस्या को सामने रखा है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ कोई दुर्व्यवहार न किया जाए. इस मौके पर अर्चना देवी, महेंद्र गुप्ता,बबलू सोनी,मकबूल आलम, शिला देवी, शिला गुप्ता, आभा चौरसिया, मंजू जायसवाल, लक्ष्मीना देवी, सुषमा पाण्डेय, हरजीत सिंह सरदार उपस्थित रहे.