The News Point (चंदौली) : विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत जलालपुर, कांटा में नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल के लिए कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन इफको द्वारा किया गया. जिसमें नवीन मंडी चंदौली इफको किसान सेवा केंद्र प्रभारी चंद्रमणि कांत सिंह ने किसानों को संतुलित पोषक तत्त्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक फसलों के लिए रामबाण है इसके प्रयोग से खेती की लागत में कमी आती है, इसके अलावा इन वैकल्पिक एवं स्मार्ट उर्वरकों का प्रयोग कर मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है. साथ ही साथ उत्पादन में भी वृद्धि की जा सकती है. सुझाव दिया कि नैनो उर्वरकों को ड्रोन एवं टैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के द्वारा अधिक से अधिक क्षेत्रफल पर छिड़काव कार्य जाए.

इस दौरान इफको प्रभारी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को बोरी से बोतल तक के सफर को बताया गया और एक बोरी और एक बोतल के बराबर होने की शंका का समाधान किया. यूरिया और रासायनिक उर्वरकों के अधिक प्रयोग के अवशेष प्रभाव से होने वाले रोग जैसे ब्लू बेबी सिंड्रोम, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज के बारे में अवगत कराया और विकल्प उर्वरकों के रूप में नैनो उर्वरकों के प्रयोग पर बल दिया.
कार्यक्रम में इफको साइंस क्रॉप से धर्मेंद्र वर्मा द्वारा किसानों की फसल में कीटपतंग खरपतवार होने से ग्रस्त पौधों पर किस दवाओं का प्रयोग करना चाहिए. उन पर भी किसानों को जानकारी दी गई. कार्यक्रम में सेवा केंद्र सहायक अखिलेश गिरी , किसान विमलेश मौर्या, राजू ,सुरेश, विमल के समेत अन्य प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया.