31.1 C
Varanasi

Chandauli News : पुलिस ने पकड़ी 65 लाख की शराब, तस्करी का तरीका जान रह जाएंगे हैरान…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 65 लाख की शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार किया गया है. यह शराब की खेप पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. जहां बढ़ी हुई कीमतों के साथ बिक्री मोटी कमाई करते थे. पुलिस ने इनपुट के आधार पर सिंघीताली हाइवे के समीप से बरामदगी की है. फिलहाल गिरफ्तारी तस्कर व तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल शासन की मंशा के अनुरूप एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे लगातार शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के बाबत अभियान चला रहे है. इसी क्रम में स्वाट टीम प्रभारी आशीष मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा इनपुट के आधार पर सिन्धीताली पुल पर चेकिंग कर रहे थे. तभी एक संदिग्ध ट्रक आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा करने ड्राइवर मय ट्रक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कॉम्बिंग करते हुए पकड़ लिया.चेक करने पर त्रिपाल के नीचे 50 बोरी वाइट पुट्ठी मिली. जिसके निचे भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ. ट्रक को कब्जे में लेकर अलीनगर थाना लाया गया. जांच के दौरान कुल 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते है. क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है. उसके बाद लाभ के पैसो को वाहन स्वामी स्वामी के साथ बराबर बराबर में बांट लेते है. गिरफ्तार तस्कर सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिह निवासी ग्राम चुरचक थाना क्लेयर कला जिला गुरदासपुर पंजाब है. जबकि वाहन स्वामी गुड्डू पुत्र समसाद निवासी खिरीबाध थाना जगदीशपुर जिला भागलपुर बिहार निवासी है.

इस बाबत एसपी चन्दौली आदित्य लांगहे ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्वाट टीम ने अलीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक 56 सौ लीटर से ही ज्यादा शराब की खेप बरामद की है  जिसकी अनुमानित कीमत 65 लाख से ज्यादा है. गिरफ्तार अभियुक्त व वाहन स्वामी के लिए खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page