Chandauli news : एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए PRV 4 पहिया पर तैनात पुलिसकर्मियों को ताश की पत्तों की तरह फेंट दिया. कानून व्यवस्था व रिक्ति के सापेक्ष आरक्षी ,मुख्य आरक्षी समेत 158 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया.
इसके अलावा PRV 2 पहिया पर तैनात आरक्षी मुख्य आरक्षी समेत 110 पुलिस कर्मियों का एक तबादला किया गया है. देखें सूची…
छग