21.1 C
Varanasi

Paytm Fastag :  आज बंद हो जाएगा पेटीएम फास्टैग अकाउंट्स, पढ़िए इससे जुड़ी सभी जानकारी…

spot_img

Published:

Paytm News : Paytm Fastag यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, यदि आप की कार में भी Paytm Fastag प्रणाली है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, Paytm Fastag अकाउंट्स आउट-ऑफ-सर्विस हो गए हैं और काम नहीं करेंगा. अब यूजर्स अपना अकाउंट नहीं भर सकेंगे. इस सप्ताह, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यूजर्स को एक नोटिस भेजकर उन्हें नए Fastag पर स्विच करने के लिए कहा था, इसके लिए यूजर्स को 15 मार्च तक का समय दिया गया था.

केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों Paytm Payments Bank पर कार्रवाई की थी और कहा था कि, 15 मार्च के बाद Paytm Fastag अकाउंट्स में कोई पैसा नहीं जमा किया जा सकेगा. इसके बावजूद, मौजूदा धन खत्म होने तक इसका उपयोग किया जा सकता है. इस प्रकार, अकाउंट में मौजूद धन को कोई खतरा नहीं होगा.

इतनी कंपनियां इस्तेमाल करती है Fastag

NHAI ने लगभग 40 बैंकों और फिनटेक कंपनियों की सूची दी है जो Fastag का उपयोग कर सकते हैं. जिनमें Airtel Payments Bank, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank, Indian Overseas Bank, J&K Bank, Punjab National Bank, Indian Overseas Bank, UCO Bank और Yes Bank इन बैंकों की सूची में शामिल हैं. वही पेटीएम फास्टैग के अकाउंटस को अगर आप बंद करना चाहते है तो आप फास्टटैग के टोल-फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं या फिर पेटीएम ऐप मे जाकर भी आप अपना फास्टटैग अकाउंट बंद कर सकते हैं.

ऐसे ले टोल-फ्री नंबर की मदद

– पहले 1800 120 4210 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें.– इसके बाद आपको फास्टैग में दर्ज मोबाइल नंबर बताना होगा, इसके अतिरिक्त, वीइकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) या टैग आईडी बताना होगा.– फिर सपोर्ट एजेंट अकाउंट को बंद करने में मदद करेगा.

पेटीएम ऐप से ऐसे करें बंद

– अपने फोन में Paytm ऐप डाउनलोड करें.– अब ऐप में सबसे बाईं ओर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.– फिर Help & Support विकल्प पर क्लिक करें.– यहां आपको Fastag को बैंकिंग सेवाओं और पेमेंट्स में चुनना होगा.– अंत में, Chat with Us पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट डिऐक्टिवेशन रिक्वेस्ट सबमिट करनी होगी, जिसके बाद आपका अकाउंट बंद हो जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page