The News Point (चंदौली) : पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाजरत कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को देखने शनिवार को एडीएम सुरेंद्र सिंह पहुंच गए. जहां पर उन्होंने श्रद्धालुओं का हाल-चाल जाना और उन्हें बेहतर इलाज का निर्देश दिया. साथ ही श्रद्धालुओं हर साल संभव मदद का आश्वासन दिया.
दरअसल प्रयागराज कुंभ से लौट रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं की बसदुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमें 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें NHAI व पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. शनिवार की शाम एडीएम सुरेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुँचकर उनका हाल जाना. जहां पर श्रद्धालुओं से इलाज के बाबत जानकारी हासिल की और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.