24.1 C
Varanasi

Chandauli News : ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, 2 घण्टे खड़ी रही ट्रेन…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात अर्धविक्षिप्त युवक प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी एसएमवीटी बंगलूरू सुपरफास्ट एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया. इससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। युवक करंट की चपेट में न आ जाए, इसके लिए लोग चीखने चिल्लाने लगे। आरपीएफ ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

पाटलिपुत्र से एसएसवीटी बंगलूरू जा रही अप 22351 सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। यात्री ट्रेन पर सवार हो रहे थे। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी। इसी बीच एक युवक किसी तरह ट्रेन की छत पर पहुंच गया। ट्रेन की छत से 25 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरा है। स्लीपर कोच एस-2 की छत पर यात्रियों की नजर युवक पर पड़ी तो दुर्घटना की आशंका से वे चीखने चिल्लाने लगे। सभी युवक को छत पर लेटने को कहने लगे। इस पर बिना शर्ट पहना युवक लेट गया।

यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ, वाणिज्य विभाग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने युवक को समझाने का प्रयास किया। युवक की हरकत से पता चला कि वह विक्षिप्त है। इसके बाद कंट्रोल को सूचना दी गई। ओएचई वायर की लाइन काटी गई। इसके बाद सीढ़ी लगाकर प्रदीप कुमार रावत स्वयं छत तक पहुंचे और युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा। इसके बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। लगभग दो घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रातव ने बताया कि युवक अर्धविक्षिप्त था और उसे समझा बुझाकर छत से नीचे उतारा गया अन्यथा करेंट से उसकी मौत हो सकती थी।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page