The News Point चंदौली – प्रयागराज महाकुंभ जाने और लौटने के दौरान हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है, शुक्रवार की देर रात सदर कोतवाली नेशनल हाईवे 19 पर भीषण हादसा हुआ. जिसमें श्रद्धालुओं से भरी बस और इंनोवा कार को ट्रक के टक्कर मार दी. जिसमें 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की ओर मदद रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया. जिसमें एक कि हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया गया. वहीं अन्य घायलों इलाज जारी है. सभी घायल आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे है.
दरअसल महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बिहार की तरफ जा रही थी. तभी एक ट्रक ओवरटेक के चक्कर में बस में पीछे जोरदार टक्कर मार दिया. अभी संभल पाते तब तक ट्रक के पीछे चल रही इनोवा भी ट्रक से टकरा गयी और फिर उसके पीछे चल रही दूसरी ट्रक ने इनोवा में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे बस और इंनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया गई.
इस दुर्घटना में बस इनोवा में लगे एयर बैग के चलते सभी बाल बाल बच गए. सभी को हल्की चोट आई. जबकि बस में सवार 10 लोग घायल हो गए. जिसमें बाला रमैया 62 वर्ष, चंना रमैया 50 वर्ष,नार लक्ष्मा 50 वर्ष, राम लक्ष्मा 50 वर्ष, लक्ष्मा 55 वर्ष रेफर,अंजना रमैया 50, अनसूया 70, जेबी सुम्मा 75 वर्ष, लक्ष्मी नारायण अम्मा 65, शुंम्मा लक्ष्मा 65 वर्ष घायल है। सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले है.
इस हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू में जुट गए. वहीं सूचना के बाद NHAI व पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच गई. सभी घायलों का रेस्क्यु शुरू हो गया. एम्बुलेंस, निजी वाहन से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया.करीब आधे घंटे तक चले रेस्क्यू के चलते नेशनल हाइवे पर ब्रेक डाउन के चलते लंबा जाम लग गया. सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक साइड कर यातायात व्यवस्था बहाल कराई गई.
इस बाबत चिकित्साधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया सड़क दुर्घटना में घायल 10 लोगों को अस्पताल लाया गया है. जिसमें 1 की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, बाकी अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.
हादसे को दावत दे रहा जिओ पम्प
गौरतलब है कि कटसिला स्थित जिओ रिलायंस पंप लगातार हादसे को दावत देता रहता है. पम्प के सामने हाईवे पर बेतरतीब तरीके से गाड़िया खड़ी रहती हैं. जिसके कारण हाईवे पर जगह सकरी होने जाती है. जिसके चलते यह हादसा हुआ. बीते दिनों शिकायत के लिए बाद एक कर्मी लगाकर ट्रैफिक मैनेजमेंट किया गया ताकि गाड़ियां बेतरतीब न लगे और ट्रैफिक स्मूथ चले. लेकिन चंद दिनों के बाद ही उसे हटा लिया गया. लेकिन जिओ पम्प की यह लापरवाही पुलिस और परिवहन विभाग को दिखाई नहीं देती.