15.1 C
Varanasi

Chandauli news : किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा नैनो यूरिया और डीएपी, इफको सेंटर को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

spot_img

Published:

Chandauli news :  जिला मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी परिषद के इफको किसान सेवा केंद्र बृहस्पतिवार को किसानों की बैठक हुई. इसमें किसानों को नैनो यूरिया के साथ-साथ नैनो डीएपी छिड़काव करने के फायदे पर चर्चा की गई.

इस दौरान उप महाप्रबंधक राजेंद्र यादव ने नैनो यूरिया और डीएपी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इसका छिड़काव करने से पौधों को सभी तत्व प्राप्त हो जाते हैं. किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. इससें किसानों के लागत में भी कमी आती है,और पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है. इफको सेवा केंद्र चंदौली ने बेहतर प्रदर्शन किया है ऐसे में अधिकारी व किसान बधाई के पात्र है.

केंद्र से अभी तक 2200 बोतल नैनो डीएपी और 3100 बोतल यूरिया की बिक्री हुई है. इसके चलते केंद्र ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है, इसमें किसानों का सबसे बड़ा योगदान है. इस दौरान सरोज कुमार सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, मंयक सिंह उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page