27.4 C
Varanasi

Chandauli news : धान खरीद में अनियमितता को लेकर डीएम से मिले पूर्व विधायक मनोज…

spot_img

Published:

Chandauli news : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू धान खरीद में व्याप्त अनियमितता को लेकर गुरुवार को एक बार फिर मुखर नजर आए. उन्होंने किसानों की शिकायत पर जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को रखा. बताया कि किसानों ने जितना धान क्रय केन्द्र पर बेचा था उसके सापेक्ष उनके खाते में खरीद का पैसा नहीं आया है. क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा बड़े पैमाने पर खरीद में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

बयान देते मनोज सिंह डब्लू, पूर्व विधायक

इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने एक किसान का जिक्र करने हुए बताया कि किसान द्वारा 80 बोरा धान यानी 32.96 कुंतल क्रय केन्द्र पर बेचने का काम किया था, लेकिन उनके खाते में आत 30 कुंतल धान का पैसा ही आया. इससे किसान परेशान है. यह मात्र एक नजीर है, ऐसे न जाने कितने किसान जनपद में है, जिन्होंने अधिक मात्रा में धान बेचा. लेकिन उसके सापेक्ष कम भुगतान उन्हें प्राप्त हुआ.

क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसानों ने खरीद के नाम पर मनमाने ढंग से कटौती की जा रही है, उनसे खरीद के एवज में धन की मांग की जा रही है और यह सबकुछ भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है. पिछले दिनों भी ऐसा मामला सामने आ चुका है. बावजूद इसके खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. डीएम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया. 

डीएम से मुलाकात कर बाहर आने के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यदि किसी किसान को कम पैसा मिला है, या उसे धान बेचने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है,अथवा उसे परेशान किया जा रहा है तो अपनी शिकायत से मुझे अवगत कराए. जनपद के किसानों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम होगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page