27.4 C
Varanasi

Chandauli news : छठ पूजा पर रेलवे यात्रियों की खुली पोल, डीडीयू स्टेशन पर सीट को लेकर भिड़े यात्री, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

spot_img

Published:

Chandauli news – डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर मंगलवार को यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. यात्रियों के बीच पहले पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोच में चढ़ने और सीट पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार से स्थिति पर काबू पाया. इसके बाद यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रेन से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया. लेकिन इस घटना ने यात्री सुविधा को लेकर दावों की खुली पोल.

रेलवे सुविधाओं की खुली पोल,

दरअसल लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ परेशानी का सबब बन रही है, ट्रेन में बैठने और चढ़ने को लेकर आए दिन यात्रियों के विवाद भी सामने आ रहे है. पंडित दीनदयाल स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर यात्री आपस मे भिड़ गए. पीडीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. जो यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा को लेकर रेलवे तमाम दावों की पोल खोल रही है. 

खास बात यह है कि एक तरफ जहां यात्री दुर्व्यवस्था के चलते मारपीट पर उतारू है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए गए जीआरपी के जवान मूकदर्शक की भूमिका में नजर आ रहे है. दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर सैकड़ो की संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई. बावजूद उसके जमीनी हकीकत कुछ और है. लोग परेशान हैं,और उनका गुस्सा कुछ इस तरह से सामने आ रहा है.

कहासुनी के बाद देखते ही देखते यात्रियों के बीच लात और घूंसे चलने लगे. जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और किसी प्रकार से स्थिति पर काबू पाया. बिहार प्रांत की ओर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि चार महीने पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था, लेकिन मेरी सीट पर दूसरे लोग कब्जा करके बैठे हैं. जबकि पुलिस के लोग मौके पर हैं, लेकिन लोग सीट खाली कराने में मदद नहीं कर रहे हैं. इसी बात को लेकर कुछ यात्रियों के बीच में आपस में मारपीट की घटना हुई है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page