Chandauli news : मीडिया संस्थानों पर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी के बाद कार्रवाई के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर है. पत्रकारो और मिडिया पर साजिशपूर्ण हमले के खिलाफ भाकपा-माले और इंकलाबी नौजवान सभा ने चहनिया बाजार में जूलूस निकाल कर भगतसिंह चौक पर सभा किया. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष कामरेड अनिल यादव ने कहा कि मोदी सरकार अपने सरकार के खिलाफ विरोध की कोई आवाज नहीं सुनना चाहती है. सरकार की भ्रष्टाचार पूर्ण नीतियों के खिलाफ खबर चलाए जाने पर मुख्य धारा की मिडिया न्यूज किलक के प्रवीर पुरकायस्थ और उर्मिलेश सिंह की गिरफ्तारी इसका उदाहरण है.
जिस प्रकार भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में फर्जी मुकदमे में बुद्धजीवी पत्रकारो को जेल में बंद कर दिया गया है. आज़ फिर से भीमा कोरेगांव पार्ट दो के तरह यह कार्रवाई की जा रही है. जिसमें देश की एकता और अखंडता का खतरा दिखाकर पत्रकारों को निशाना बनाया गया है. सभा और जुलूस के दौरान देवप्रकाश कुशवाहा, धर्मेंद्र, दरोगा, सीताराम वनवासी, अर्जुन चंद्रावली, चंद्रभान मौर्य आदि लोग मौजूद रहे संचालन श्रवण कुशवाहा ने किया.