31.1 C
Varanasi

पं कमलापति त्रिपाठी को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर कांग्रेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 5 दिवसीय कार्यशाला में सीखेंगे राजनीति गुर, ये हस्तियां होंगे शामिल

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : कांग्रेस सेवादल के प्रादेशिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत शनिवार को पंडित कमलापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. इस दौरान सेवादल के कार्यकर्ताओं ने  पंडित कमलापति त्रिपाठी को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय देश व प्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेस के नेता शामिल होंगे.

विदित हो कि चंदौली जिला मुख्यालय पर शनिवार को कांग्रेस सेवादल का प्रांतीय प्रशिक्षण शुरू हो चुका है, जो आगामी पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद इमरान मसूद, आराधना मिश्रा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मौजूद रहेंगे  इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर सतीश राय, प्रोफेसर आनंद दीपायन, प्रोफेसर आरके मण्डल, प्रोफेसर क्षेमेन्द्र त्रिपाठी, प्रोफेसर अवधेश सिंह, डा. शार्दूल चौबे प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देंगे.

सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित किए जाने की औपचारिक शुरुआत की गई है,जिसकी कांग्रेस पुरोधा और विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और गॉड ऑफ ऑनर देकर किया गया. इसका उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ता को बौद्धिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है.

इस दौरान  में रामजी गुप्ता, डा.नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, प्रेम शंकर तिवारी, सतीश बिंद, अनिल शुक्ला, संजीव सिंह, अरुण द्विवेदी, तरुण पांडेय, राजेंद्र गौतम, श्रीकांत पाठक, गंगा प्रसाद, धर्मेंद्र बिन्द, राजू कन्नौजिया, अमरदेव राम, रमेश बिंद, उमाशंकर यादव, विजय कुमार आदि कांग्रेस में शामिल रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page