The News Point (चंदौली ) : कहते है कि ‘अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता.’ कुछ ऐसा ही नजारा चंदौली में देखने को मिला जब सदर कोतवाली ने चेकिंग के दौरान लग्जरी कार की बोनट से शराब का जखीरा बरामद किया. साथ एक तस्कर को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
दरअसल बिहार में शराब बंदी के बाद चंदौली शराब तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया. रेल, हाइवे के अलावा ग्रामीण पगडंडियों से भी शराब तस्करी को अंजाम दिया जाता है हालांकि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे नके निर्देशन में पुलिस शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम और तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाती रहती है. जिससे बचने के लिए तस्कर भी तरह तरह के हथकंडे अपनाते है.
इसी क्रम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच-2 हाइवे लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज से लग्जरी कार की बोनट से कुल 43.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया.

बिहार के रोहतास निवासी तस्कर रंजीत कुमार ने पूछताछ में बताया कि बरामद शराब को उसने वाराणसी से लाद कर बिहार राज्य में बिक्री के लिए ले जा रहा था. शराब को बिहार राज्य में बिक्री कर ज्यादा लाभ कमाता है. पुलिस से बचने के लिए उसने कार की बोनट में शराब की खेप छिपा लिया.ताकि पुलिस चेकिंग के बाद भी उसे पकड़ न सके.
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के अलावा नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नीलकमल यादव, प्रियेश कुमार यादव शामिल रहे