The News Point (चंदौली): बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज की सहायक आचार्य डॉ. नैंसी पारुल को कॉलेज के उप प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया गया है। उनके प्रमोशन की खबर मिलते ही पूरे मेडिकल कॉलेज छात्रों और चिकित्सकों में हर्ष का माहौल सोमवार को देखने को मिला।जहां छात्रों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।

बतानें है कि डॉ. नैंसी पारुल मूल रूप से बिहार की निवासी हैं, लेकिन उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी में पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज से की। इसके पश्चात उन्होंने मंग़लोर से एमएस की शिक्षा पूरी की और फिर एंडोक्राइनोलॉजी की पढ़ाई कर तीन वर्षों तक वहीं कार्यरत रहीं। 5 दिसंबर 2023 को चंदौली के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के रूप में कार्यभार संभाला।
अब उप प्रधानाचार्य बनने के बाद डॉ. नैंसी पारुल ने कॉलेज को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “मैं एक क्लीनिकल विशेषज्ञ हूँ, इसलिए मेरी प्राथमिकता रहेगी कि मरीजों को बेहतर क्लीनिकल सुविधा मिले, ताकि उन्हें छोटी-छोटी समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
उन्होंने कहा कि मेडिकल, गायनी और सर्जिकल विभाग को और अधिक सक्षम बनाया जाएगा। कॉलेज में दूरबीन विधि से ऑपरेशन और एंडोस्कोपी जैसी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए डॉक्टरों की टीम गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सर्वे करेगी और गंभीर मरीजों को कॉलेज लाकर उनका इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने जानकारी दी कि अगले 10 से 15 दिनों में अस्पताल भवन का कार्य पूर्ण होकर हैंडओवर हो जाएगा। इसके बाद उप प्रधानाचार्य डॉ. नैंसी पारुल की देखरेख में अस्पताल की सेवाओं को और प्रभावशाली बनाया जाएगा। साथ ही 12 बेड वाला आईसीयू वार्ड भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस दौरान संदीप दुबे,डा.संजय कुमार, सतीश सिंह उपस्थित रहे।