36.1 C
Varanasi

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट : पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने भरा पर्चा, पिक्चर अभी बाकी है !

Published:

The News Point (चंदौली) : रॉबर्ट्सगंज (सु) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट घोषणा के बाद पूरे दमखम के साथ सोमवार को नामांकन भी कर दिया. लेकिन मंगलवार को पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड ने 2 सेट में नामांकन कर आशंकाओं को बल दे दिया की पिक्चर अभी बाकी है.

चर्चा है कि जितेंद्र कुमार ने सोची समझी रणनीति के तहत नामांकन किया है. सपा प्रत्यासी छोटे लाल खरवार की जाति का खरवार है. वह 2014 में चन्दौली जिले के नौगढ़ के पते पर सांसद बने थे, लेकिन इस बार वे अपना नामांकन सोनभद्र के पते पर किए हैं, जबकि सोनभद्र जिले में खरवार जाति का प्रमाण पत्र अनुसूचित जनजाति का बनता है. शायद यही वजह है पूर्व सांसद ने अपनी पत्नी मुनिया देवी का भी नामांकन करवा दिया है, लेकिन वह भी सोनभद्र जिले से ही अनुसूचित जाति की सीट से जिला पंचायत सदस्य हैं.

बता दें कि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार रॉबर्ट्सगंज सीट अंतर्गत आने वाली चकिया सीट से चुनाव लड़ चुके है. चुनाव हारने के बाद लंबे से सपा उम्मीदवारी के लिए प्रयासरत थे. लेकिन नॉमिनेशन के 2 दिन पहले भाजपा छोड़ सपा जॉइन करने वाले छोटेलाल खरवार को टिकट देकर मनसूबे पर पानी फेर दिया. लेकिन अब निर्दल प्रत्यासी के तौर पर नामांकन कर राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है.

बहरहाल रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट की असल तश्वीर तो नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी. लेकिन पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एडवोकेट के नामांकन करने से मामला दिलचस्प हो गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page