15.1 C
Varanasi

CBSE Result : शत-प्रतिशत रहा SRVS का परीक्षा परिणाम

spot_img

Published:

THE NEWS POINT (चंदौली) : एसआरवीएस पंचफेड़वा के सीबीएसआई का परिणाम बेहतर रहा। विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के बच्चों ने अच्छे अंक अर्जित कर परिवार के साथ ही विद्यालय का मान बढ़ाया.

विद्यालय के अनुसार हाईस्कूल के छात्र धरनीधर यादव ने 96, स्वाती मौर्या ने 95, आर्या बजाज ने 94, सौरभ कुमार ने 93, आशीष कुमार ने 92.40 आनन्द सिंह ने 91.40, शुभम पांडेय ने 91.40, मुहम्मद अर्श ने 91, शिक्षा पटेल ने 90.20, आकांक्षा पाठक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. 

इंटरमीडिएट की आकांक्षा यादव ने 95, सौम्या ने 95, प्रत्युष सिंह ने 94.20, प्रियांशी सिंह ने 93.71, अजय कुमार गुप्ता ने 93, अंकित कुमार यादव ने 91.40, ओमजी मिश्रा ने 90.80, गरिमा मिश्रा ने 89.80, अभिषेक कुमार ने 89.20 व कृति सिंह ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.  

विद्यालय के बच्चों की सफलता पर संस्था की प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह ने खुशी जाहिर की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि विद्यालय बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page