चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ केएन तिवारी वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं सलाहकार इफको द्वारा किसानो को नेनो डीएपी व नेनो यूरिया के बारे मे बताया गया.
उन्होंने कहा की किसान अपने खेतों में इसका प्रयोग करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. इफको द्वारा तैयार किया गया एक उर्वरक है, जिससे पौधों को विकास के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन बना रहता है. साथ ही यह प्रोडक्ट किसान सेवा केंद्र के साथ-साथ एग्री जंक्शन पर उपलब्ध है. एक एकड़ के लिए 600 रुपये में नैनो डीएपी तथा नैनो यूरिया की कीमत 225 एक एकड़ के लिए उपलब्ध है. इसके उपयोग से कम लागत में पौधों में डीएपी और यूरिया की उपलब्धता प्राप्त होगी.
इस दौरान उन्होंने नैनो डीपी व यूरिया का प्रदर्शन प्रक्षेत्र का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक त्रिपाठी, सरोज कुमार सिंह, मयंक सिंह, अभिषेक यादव, दिग्विजय, अजीत सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण सिंह, मैगी प्रताप, भूपेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे.