28.1 C
Varanasi

Budget 2025 : राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने सदन में केंद्रीय बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया

spot_img

Published:

The News Point(चंदौली) :  राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने संसद में केंद्रीय बजट 2024-25 पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए इसे देश के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. कहा कि यह बजट आर्थिक सुधारों को गति देने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखता है. विशेष रूप से बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए बजटीय प्रावधानों की प्रशंसा की.

दर्शना सिंह ने कहा कि जब से हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से नारी सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में काम हुआ है,और इसके लिए प्रधानमंत्री जी प्रतिबद्ध है. अभी हाल में ही जो बजट पेश हुआ है. उसमे महिलाओ का विशेष ध्यान दिया गया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब महिलाएं सशक्त होती हैं, तो समाज की दिशा और भविष्य भी सशक्त हो जाता है.

दर्शना सिंह ने कहा कि इस बजट में हमारे किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री जी लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, विभिन्न प्रकार की फसलें उगाने, फसल कटाई के बाद भंडारण की सुविधा बढ़ाने और सिंचाई व्यवस्था में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

इसके तहत 100 जिलों को शामिल करते हुए राज्यों के साथ मिलकर ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को लंबे और छोटे समय के लिए सस्ते ऋण उपलब्ध कराना और उनकी आमदनी को बढ़ाना है.

उन्होंने कहा कि इस बजट में रेलवे, सड़क परिवहन और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की घोषणा को उन्होंने ऐतिहासिक बताया। इसके अलावा, बजट में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए किए गए वित्तीय आवंटनों की भी उन्होंने सराहना की.

दर्शना सिंह ने कहा कि यह बजट देश की महिलाओं, किसानों, मध्यम वर्ग, युवाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए विकास और प्रगति का संदेश लेकर आया है. मैं प्रधानमंत्रीऔर वित्त मंत्री को इस दूरदर्शी और जनहितकारी बजट के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूं.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page