चंदौली : जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. जिलाधिकारी ने ठंड के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया. जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसकी पुष्टि की और बताया कि इस अवधि में सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस आदेश की जानकारी दी जा रही है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.