Chandauli news : मुगलसराय के आरपीएफ कालोनी स्थित डी केबिन रिसीविंग यार्ड के पास सोमवार को वाहन से उतारते समय आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. चपेट में आकर गैस एजेंसी का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. ठेकेदार ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।l. धमाके की आवाज से रेलवे कॉलोनी में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल आरपीएफ कालोनी में रेलवे वैगन मेंटेनेंस का काम चल रहा है. रामनगर स्थित विद्या गैस एजेंसी साइट पर आक्सीजन गैस सिलेंडर की सप्लाई देती है. सोमवार को भी मैजिक में गैस की खेप आई. एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर उतार रहे थे. इसी बीच एक सिलेंडर नीचे गिरा और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. जिसमें छत्तीसगढ़ निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के दौरान हुए तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई. कालोनी के लोग एक बारगी सहम गए. वहीं ठेकेदार ने घायल को तत्काल भोगवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और आरपीएफ के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की है.
घटना के बाद लोगो ने सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ कालोनी के सामने चल रहे इस काम को लेकर लोगो आक्रोश जाहिर किया है. कहा कि कॉलोनी में इस तरह सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण अनुचित है. इसे तत्काल हटाया जाय. ब्लास्ट के बाद सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए और उसके अवशेष कालोनी में लोगों के दरवाजे तक पहुँच गया.