31.1 C
Varanasi

Chandauli news : जुआ खेलने के दौरान उपजे विवाद में प्रवीण यादव की लाठी डंडे से पीटकर हत्या, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार

Published:

Chandauli news : जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मारपीट में घायल होने पर ईलाज के दौरान हुई अस्पताल में हुई मौत के बाद बबुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आनन-फानन में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बबुरी थाना क्षेत्र के डीघवट गांव में दुकान के पास जुआ खेल रहे लोगों द्वारा प्रवीण यादव नाम के एक व्यक्ति के साथ कहा सुनी होने के बाद मामला मारपीट में बदल गया. लाठी डंडे  से हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल परविंदर को लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही बबुरी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर आ पहुँच,और शव को कब्जे में लेकर आगे की पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई.परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

मृतक के भाई अजय यादव ने बताया कि हम लोग दिया जलाकर आ रहे थे. तभी जुआ खेल रहे लोगों द्वारा आपस में कहासुनी की गई और इसी के दौरान वहां इकट्ठा लोग लाड़ी व डंडे से चलाने लगे. जब हमने रोका तो हमें भी मार दिया. वहीं हमारे भाई को बुरी तरह मार कर तालाब के किनारे ले जाकर फेंक दिया.

इस संबंध में एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार यादव का पुत्र प्रवीण यादव यादव (उम्र 19 वर्ष) अपनी दुकान पर जा रहा था. तभी जुआ खेल रहे लोगों से कुछ कहा सुनी हो गई और थोड़ी देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें परविंदर को गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संबंधित मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. शेष तीन लोगों की गिरफ्तारी किया प्रयास जारी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page