The News Point (चन्दौली) : नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तिया गांव निवासी रोहित 30 वर्ष पत्नी ललिता 28 वर्ष और तीन साल की बेटी उजाला की दिल्ली-कानपुर हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं तीन वर्षीय बेटा राजनौर गंभीर रूप से घायल गया. जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. साथ ही घटना से गांव में मातम छा गया. मृतक दिल्ली से अपनी बाइक पर पत्नी और बच्चों को बैठाकर घर लौट रहा था. हादसा दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र स्थित पचपेड़ा के पास हुआ है.
जयमोहिनी गांव निवासी शिवप्रसाद के दो बेटों में रोहित सबसे बड़ा था. जबकि उसके लोटे भाई की बीमारी में मौत हो चुकी है. जयमोहनी गांव के ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक दशक पूर्व रोहित का अपने गांव की ही रहने वाली ललिता से प्रेम विवाह हुआ था. मृतक रोहित गांव के होनहार युवकों में से था. जिसकी उसको सीआईएसएफ में नौकरी भी पक्की हो चुकी थी. लेकिन नौकरी छोड़कर हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करने लगा था. समय समय पर गांव आना जाना रहता था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. घटना के बाद जयमोहनी गांव के ही शिक्षक महेंद्र देव के मोबाइल पर धानाध्यक्ष गवाना ने फोन कर के घटना की जानकारी दिया.