25.1 C
Varanasi

Sant ravidas jayanti : रविदास जयंती कार्यक्रम में शरीक होने दुबई से पहुँचा दल…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : समाज में व्याप्त भेदभाव के उन्मूलन व समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए पथ प्रदर्शक महान संत के अनुयायी  देश प्रदेश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है, इसी क्रम में जिले के सदर ब्लॉक के नकटी में आयोजित संत रविदास जयंती अवसर दुबई का दल समारोह में शामिल हुआ.

इस दौरान गांव निवासी डा. दीपक सिंह ने संत रविदास के जीवन, उनके विचारों व उद्देश्यों से विदेशी दल को अवगत कराया. साथ ही कार्यक्रम की महत्ता की भी जानकारी दी. विदेशी मेहमानों के रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ कार्यक्रम में जमा हो गयी.

इस दौरान डा. दीपक सिंह ने बताया कि रविदास जयंती के प्रति उनका खासा लगाव है, और यह उनके मन में हमेशा बना रहेगा. कहा कि जिन महापुरुषों से हम सभी प्रेम, समानता, उमंग व जीवन जीने की कला सीखते हैं. हम सभी को ऐसे महान व्यक्तित्व का सदैव सम्मान करना चाहिए. बताया कि रविदास जी का पूरा जीवन अनुकरणीय व प्रेरणा से भरा हुआ है, जो हम सभी को सही राह दिखाता है.

उन्होंने कहा की आज के युवा शिक्षित हों और रविदास जी के बारे में खूब पढ़े, ताकि जीवन को सही दिशा देने में उन्हें मदद मिले. इसके साथ ही उन्होंने दुबई से आए हिस्सा अल हाशमी, फातिमा, अली अजिया, सेहर का काशी व पूर्वांचल की ओर से स्वागत किया. बताया कि दुबई का दल रविदास जयंती के उपरांत नौगढ़ क्षेत्र का भ्रमण करेगा और इसके बाद महाकुंभ के लिए प्रस्थान कर जाएगा.

विदेशी मेहमानों के आवक की सूचना के साथ ही रविदास जयंती कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ विदेशी मेहमानों से मुलाकात की और अपनी भावनाएं साझा किया. डा. दीपक कुमार ने विदेशी मेहमानों के गांव नाड़ी विज्ञान केंद्र के अलावा खेत-खलिहान व गंवई परिवेश से रूबरू कराया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page