22.1 C
Varanasi

Chandauli news : अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, सड़क किनारे पलटी, आधा दर्जन घायल 

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जन्सों की मड़ई के समीप हाइवे पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बोलोरो पलट गई. इस दौरान बोलेरो ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस व एनएचएआई की टीम ने घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया. जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार ने बताया कि एक बोलेरो चंदौली की ओर से तेज रफ्तार में वाराणसी की ओर जा रही थी. जन्सों की मड़ई के पास ट्रक को ओवरटेक करने लगी. तभी सामने आई बाइक में बोलोरो में टक्कर मार दी. इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. वहीं बाइक भी कई फीट ऊपर उछल गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने सभी घायलों को बाहर निकाला. वहीं सूचना पर पहुँची एनएचएआई की टीम ने रेस्क्यू कर बोलेरो सड़क से हटाया व मार्ग को खाली कराया गया. 

एम्बुलेंस की मदद से बाइक सवार समेत सभी छह लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बोलेरो सवार सभी घायलों का इलाज जारी है, वहीं बाइक चालक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बाइक सवार नियामताबाद के कठौड़ी गांव का रहने वाला है, जबकि बोलेरो सवार लोग बिहार के रहने वाले है, और मरीज को लेकर बीएचयू इलाज के लिए जा रहे थे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page