The News Point (चंदौली) : जिले में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई. नौगढ़ तहसील के बाघी पंचायत स्थित कंधरानाला के पास कर्मनाशा नदी के चेकडैम में गिरने से युवक की मौत हो गई. वहीं एकादशी स्नान के दौरान 9 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई.
बताते है कि नौगढ़ के बाघी गांव निवासी राकेश पुत्र छोटेलाल (28 वर्ष) मंगलवार की सुबह चेकडैम की तरफ गया था. काफी देर वहां बैठा रहा, जब उठने लगा. तभी अचानक पैर फिसलने से चेकडैम में गिर गया, और गहरे पानी में डूब गया. डूबने की सूचना जंगल मे आग की तरह पूरे गांव में फैल गई.मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम पसर गया.
एकादशी स्नान के दौरान गंगा में डूबा बालक
धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गंगा घाट पर एकादशी के दिन स्नान के दौरान 9 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई. कमालपुर कस्बा निवासी बबलू रस्तोगी का नौ वर्षीय पुत्र संस्कार अपने करीबी रिश्तेदार के साथ एकादशी के दिन स्नान करने नरौली गंगा घाट गया. नहाते समय गहरे पानी में डूब गया. हालांकि थोड़ी ही देर में से उसे बाहर निकाल लिया गया. परिजन बच्चे को लेकर कमालपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.