The News Point (चंदौली) : अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर रविवार को मुख्यालय स्थित अभिषेक हॉस्पिटल एंड नर्सिंग पैरामेडिकल इस्टीट्यूट में विश्व नर्सेज दिवस मनाया गया. इस दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने नर्सिंग मदर फ्लोरेंस नाइटएंगल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और केक काटा एक दूसरे को खिलाकर संकल्प लिया.
इस दौरान संस्था के सचिव डा. संजय यादव ने कहा कि नर्सिंग मदर फ्लोरेंस नाइटएंगल हमेशा सेवा के लिए जानी जाती है. उनके किए गए कार्यों से छात्र-छात्राओं को मानव सेवा ही सर्वोपरि का संदेश लेना चाहिए. सभी छात्राओं आज संकल्प लेने की उनके विचारों को और किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं रहेंगे. इस दौरान प्रधानाचार्य नरेन्द्र नागर अमित पचौरी, प्रीति गुप्ता, रोजलाइन टूडु, प्रसासनिक वर्ग से शिवजनम यादव राम अशीष यादव मुत्युन्जय, आत पी पटेल उपस्थित रहे.