31.1 C
Varanasi

बसपा ने चन्दौली लोकसभा से सत्येंद्र कुमार मौर्य को बनाया प्रत्याशी, लड़ाई हुई त्रिकोणीय…कौन है सत्येंद्र मौर्य

Published:

The News Point : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते खोलते हुए चन्दौली लोकसभा से सत्येंद्र कुमार मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी कार्यालय लेटर जारी होते ही समर्थकों में उत्साह है. घोषणा के बाद सत्येंद्र मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार जताते हुए जिले के विकास क्रम को आगे बढ़ाने की बात कही है. वहीं, टिकट मिलते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय पर निशाना साधते हुए खुद बसपा का PDA कैंडिडेट बताया.

सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि बसपा ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे. जिले की बदहाल सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का अभाव मुद्दे बताने के लिए काफी हैं. बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के साथ ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा ही उनका मुद्दा होगा.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल से वे यहां से सांसद हैं, दो सरकारों में मंत्री रहे, लेकिन जिला विकास के लिहाज से पिछड़ा ही रहा. जिले में विकास के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए. महेंद्र पांडेय केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री हैं, लेकिन जिले में युवाओं को रोजगार मिल सके, ऐसा कोई उद्योग नहीं लगवाया. 

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के जिक्र करते हुए कहा कि चन्दौली को जिला बनाकर इसका विकास किया था, लेकिन आज तक मुख्यालय का विकास भी नहीं हो सका है. न्यायालय और सरकारी कार्यालयों के लिए लोगों आंदोलन करना पड़ रहा है.लेकिन हम उनके मायावती के विकास के लिए क्रम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. 

कौन है बसपा प्रत्यासी सत्येंद्र कुमार मौर्य

बता दें कि सत्येंद्र कुमार मौर्य मूल रूप से अजगरा विधानसभा के गोसाईपुर मोहांव के निवासी हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की है और पेशे के रियल इस्टेट कारोबारी हैं. सत्येंद्र मौर्य 1993 में गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से बतौर निर्दल प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं. इसके बादल 1995 में बसपा की सदस्यता ग्रहण की. 2007-09 तक बहुजन समाज पार्टी मौर्य भाई चारा समिति में संयोजक रहे. सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रही. इसके अलावा बसपा के सक्रिय सदस्य के रूप लगातार काम करते रहे.

गौरतलब है कि PDA का नारा देने वाली समाजवादी पार्टी ने चन्दौली से वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चुनाव मैदान में है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने पिछड़ा कार्ड खेलकर लोकसभा की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. और वे खुद बसपा का PDA कैंडिडेट भी बता रहे है. ऐसे में आने वाले लोकसभा को लड़ाई दिलचस्प हो सकती है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page