17.1 C
Varanasi

Chandauli news : बबुरी पुलिस ने शराब के सेल्समैन से लूट का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, लूट की रकम समेत असलहा बरामद

spot_img

Published:

Chandauli news : बबुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने परनपुर चट्टी पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन से 38 हजार रूपये लूट के मामले का खुलासा कर दिया हैं. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को मुगलसराय स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से नकदी और असलहा भी बरामद हुआ हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए सेल्समैन के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.

दरअसल सात दिसंबर की देर शाम को बबुरी थानाक्षेत्र के टड़िया के समीप कुछ लोगों ने अंग्रेजी शराब के सेल्समैन रमेश गुप्ता से तमंचे के बल पर 38 हजार रूपये लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आपबीती सुनाई गई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने और गिरफ्तारी में जुट गई.

इसी बीच सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि सेल्समैन से लूट करने वाले तीन आरोपी मुगलसराय के स्टेशन रोड के पास मौजूद हैं. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके तीन आरोपियों को दबोच लिया. जिनकी शिनाख्त धनेजा गांव के निखिल सिंह उर्फ आयुश सिंह, सिरकुटिया के रिशभ सिंह उर्फ चिन्टू और सिरकुटिया के शिवम चौबे के रूप में हुई.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि टडिया से धनेजा जाने वाली रास्ते पर काली मन्दिर से कुछ आगे मोटर साइकिल से जा रहे रमेश गुप्ता को धक्का मारकर गिरा दिये. इसके बाद रमेश के पास मौजूद नकदी, स्मार्टफोन सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, मधुसूदन राय, विद्यासागर समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page