11.5 C
Varanasi

Chandauli news : पीडीडीयू नगर जंक्शन के समीप ट्रेन डिरेल, मचा हड़कंप

spot_img

Published:

Chandauli news : पीडीडीयू नगर जंक्शन के समीप मालगाड़ी की डिरेल हो गई. डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेलवे में खलबली मच गई. सूचना के बाद एआरटी समेत टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद वैगन को पटरी पर लाया जा सका. इसके बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई.

विदित हो कि सागर से गेहूं लेकर धनबाद की तरफ जा रही थी. जैसे ही जीटीआर ब्रिज के समीप पहुंची, मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी हो गया. इससे खलबली मच गई. तत्काल इसकी सूचना टेक्निकल टीम को दी गई. टेक्निकल टीम आननफानन में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर वैगन को किसी तरह पटरी पर लाया. इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. 

हालांकि शंटिंग यार्ड में डिरेलमेंट के चलते घटना के बाद भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ. लेकिन इस दौरान रेल लाइन और स्लीपर जरूर क्षतिग्रस्त हो गया. टेक्निकल टीम ने करीब डेढ़ घण्टे की ओर काफी मशक्कत के बाद दोबारा पटरी पर लाया गया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page