31.1 C
Varanasi

Chandauli news : डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की मौत, क्वार्टर में पड़ी मिली लाश

Published:

Chandauli news : जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार की अलसुबह अचानक मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर राय, सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाश को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है.

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार पिछले डेढ़ वर्षों से चंदौली में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह जिला मुख्यालय पर ही क्वार्टर लेकर अकेले रहते थे. रविवार को भोजन के बाद सोए थे कि उसके बाद सोने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. जब सुबह उनकी गाड़ी का ड्राइवर उनको चाय देने गया तो जगाने के बाद शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. इसके बाद तत्काल इसकी जानकारी वह मोबाइल के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगल किशोर राय को दी.

डिप्टी सीएमओ की मौत की सूचना पर तत्काल सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी वहां पहुंच गए. हार्ट अटैक के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सकलडीहा सीएचसी के प्रभारी संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना देते हुए उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है.बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएमओ अनूप कुमार गोरखपुर के निवासी थे. उनकी पत्नी भी देवरिया जिले के पडरौना में सरकारी नौकरी में तैनात हैं. डिप्टी सीएमओ के पास दो पुत्रियां एवं एक पुत्र भी है. सभी लोग चंदौली के लिए रवाना हो गए हैं.

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर राय ने बताया कि सुबह 6 बजे डिप्टी सीएमओ के मोबाइल से ही उनके गाड़ी के चालक द्वारा मुझे उनकी मौत की सूचना दी गई, जिस पर तत्काल हम अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और परीक्षण के दौरान वह मृत पाए गए. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है, और परिजनों को सूचना भी दे दी गई है. हालांकि प्रथम दृष्टया उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है. पोस्टमार्टम के बाद चीजें स्पष्ट होंगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page