15.1 C
Varanasi

Chandauli news : शहीदों के सम्मान में जलाए गए दीपक, 11 हजार दीपों को किया गया प्रज्वलित

spot_img

Published:

Chandauli news : मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में शहीदों के सम्मान में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के खेल शिक्षक संतोष कुमार सिंह के देख रेख में लगभग 11 हजार दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों व विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं व शिक्षको ने अपना योगदान दिया. इसके अलावा नगर के संभ्रांत नागरिकों व ग्राउंड में प्रेक्टिस करने वाले नौजवानों द्वारा हजारों दीप जलाकर भारत माता के अमर सपूतों को दीपांजलि दी गई.

इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से देश की सुरक्षा में लगे बहादुर फौजियों के प्रति देशवासियों में सम्मानजनक सहयोग की भावना बनी रहती है. जब पूरा देश अपने घरों में परिवार जनों के साथ प्रकाशोत्सव का त्यौहार मना रहा होता है तब हमारे देश के बहादुर नौजवान सिपाही जो अपने जीवन को राष्ट्र रक्षा के लिए उत्सर्ग कर देने का जज्बा रखते हैं. पूरी मुस्तेदी के साथ भारत माता की सीमा की सुरक्षा करते हैं. इसलिए हम सभी देशवासियों का यह परम कर्तव्य बनता है कि अपने घरों में एक दीप भारत माता के उन अमर शहीदों की याद में अर्पित करना चाहिए.

समाजसेवी अजित सिंह ने बताया कि महेंद्र टेक्निकल इण्टर कालेज के प्रांगण में छोटी दीपावली के उपलक्ष में दीपोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यालय के खेल शिक्षक संतोष कुमार सिंह के देख रेख में लगभग 11 हजार दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों व विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं व शिक्षको ने अपना योगदान दिया. इस अवसर पर शशि प्रकाश सिंह, हेमराज सिंह प्रदीप विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, शिवबच्चन, राजीव कुमार, उपेंद्र तिवारी, दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page