32.9 C
Varanasi

हर घर शुद्ध जल पहुंचाने का हो रहा काम -ज्योतिबासु रामानाथन

spot_img

Published:

Chandauli news : बरहनी विकास खण्ड के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे पानी टँकी का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जीएम ज्योतिबासु रामानाथन ने फीता काटकर आमजनमानस के लिए शुद्ध पानी का आपूर्ति कराया।


जीएम ज्योतिबासु रामानाथन ने कहा कि जल जीवन मिशन फेस 2 के तहत गोपालपुर ग्राम पंचायत में पेयजल योजना को मूर्त रूप दिया गया है।इसके तहत सिरोपरी जलाशय के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है।योजना में गोपालपुर, सिरकलपुर व इब्राहिमपुर के लगभग 2100 ग्रामीण लाभान्वित होंगे।वही गांव में ट्यूबवेल व पम्पिंग प्लांट से 258 घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है।

सरकार की सोच है कि आमजनमानस को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके।शुद्ध पानी पीने से तमाम रोगों से मुक्ति मिल जाती है।व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पानी पीना अनिवार्य है।इसके लिए गांवो में पानी पाइप बिछाकर घरों में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।गोपालपुर ग्राम पंचायत के घरों में पानी पहुंचाने के लिए 13 किलोमीटर पाइप लगाया है।

इस मौके पर प्रधान सतेंद्र यादव, सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, कनिष्ठ अभियंता स्वतंत्र यादव, अभियंता तन्मय वारिक, संदीप, रामजी सिंह आदि रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page