23.1 C
Varanasi

चन्दौली : नहर में उतराया मिला बाढ़ू यादव का शव, 24 घंटे से था लापता

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) :  अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव के पास गुरुवार को नहर में एक व्यक्ति का उतराया शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. शव की शिनाख्त ख्यालगढ़ निवासी बाढ़ू यादव के रूप में हुई जो स्कॉर्पियो का चालक था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताते है कि लौंदा नहर के पास एक युवक भैंस चरा था, इसी दौरान नहर में उतराया शव नजर आया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर लौदा चौकी प्रभारी पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकलवाया. मृतक की शिनाख्त ख्यालगढ़ गांव निवासी बाढू यादव (उम्र 52 वर्ष) के रूप में हुई. बाढू बबलू यादव के स्कॉर्पियो का ड्राइवर था, जिनकी गाड़ी जल नल योजना में चलती है. बुधवार को बाढू यादव अपने घर से सुबह 9 बजे साइकिल से काम पर चले गए थे. जब देर रात घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन पता नहीं चल पाया. मृतक की पांच पुत्रियां हैं, जिनमें से चार की शादी हो गई है. मृतक की पत्नी एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करती है. मृतक की साइकिल मौके पर नहीं मिली, जिससे तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

वाहन मालिक ने बताया कि बाढू एक महीने से मेरी स्कॉर्पियो चला रहे थे. मेरी गाड़ी जल नल योजना में चलती है. रोजाना की तरह समय से बाढू नहीं पहुंचे तो उनके परिवार वालों को फोन किया लेकिन परिवार वालों ने बताया कि घर ही नहीं आए हैं. जबकि बुधवार की देर शाम 7:30 बजे के करीब बाढू स्कॉर्पियो दरवाजे पर खड़ी करके साइकिल से घर चले गए थे. इस संबंध में लौदा चौकी इंचार्ज जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page