20.6 C
Varanasi

चंदौली में कांग्रेस नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट, मधु राय की पुलिस से कहासुनी, पीएम मोदी के विरोध पर अड़ी.. देखें वीडियो….

Published:

The News Point (चन्दौली) – पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर चंदौली पुलिस अलर्ट है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के  आह्वान के बाद सख्ती और बढ़ा दी गई. जिले के वरिष्ठ नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. कांग्रेस नेताओ के घर पुलिस ने आधी रात को ही दस्तक दिया और घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र और संविधान की हत्या करार दिया. कांग्रेस नेत्री मधु राय की पुलिस से नोंकझोंक भी देखने को मिली. और वे विरोध के लिए वाराणसी जाने पर अड़ी रही.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर योगी-मोदी की सरकार संविधान को कुचलना और लोकतंत्र के दमन का कार्य लगातार रही है. जब-जब योगी मोदी डरते है, पुलिस को आगे करते है. लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है. भाजपा की कठपुतली दिनेश प्रताप सिंह और उसके चाटुकार, जननायक राहुल गांधी के रायबरेली आगमन पर अपनी हताशा छुपा न सके और बीच सड़क पर सस्ती नौटंकी करने के लिए बैठ गये. रायबरेली की जनता ने चुनाव में दिनेश सिंह को ऐतिहासिक हार देकर साफ संदेश दे दिया कि अवसरवाद और धोखे की राजनीति यहां नहीं चलेगी.

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि  भाजपा के कृति के खिलाफ जब राहुल गांधी के सिपाही 11 सितंबर को वाराणसी में फर्जी विश्व गुरु 6 इंच छाती वाले को उसकी हैसियत दिखाने के लिए निकले तो यह डरपोक योगी-मोदी की सरकार ने पुलिस को आगे कर दिया.राहुल गांधी के सिपाही किसी से डरने वाले नहीं है. हम वाराणसी जाकर अपना विरोध जरूर दर्ज कराएंगे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page