15.1 C
Varanasi

प्रसव के दौरान मौत पर चक्काजाम करना पड़ा महंगा, 14 नामजद, 40 से ज्यादा अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटांव निवासी संजू देवी की प्रसव के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा ब्लाक मुख्यालय के समीप लेवा-इलिया मार्ग जाम करना भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने 14 नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 191, 352, 351, 126, 132 बीएनएस व 7सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मौके पर कराई गई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है.

पिछले दिनों 23 अगस्त को संजू देवी पत्नी अजय प्रताप को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये थे. प्रसव पीड़ा के दौरान अचानक हालत गम्भीर हो गयी और मौजूद चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया. जहां संजू देवी की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ धमके तथा स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाने लगे कि संजू देवी की मौत स्वास्थ्य केंद्र पर ही हो गयी थी. 

परिजनों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे और आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के सामने लेवा-इलिया मार्ग पर 4 घंटे तक जाम कर दिया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाया पर ग्रामीण लापरवाह चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा की मांग पर डटे रहे. थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि सड़क जाम कर धरना देने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page