31.1 C
Varanasi

अघोषित विद्युत कटौती और पानी के संकट को दूर करे जिला प्रशासन – पूर्व सांसद रामकिसुन 

Published:

The news point चंदौली : भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. तो वहीं जल स्त्रोतों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जिले भर के विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है. आम जन मानस की इस समस्या के मद्देनजर पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने जिलाधिकारी को आम जनमानस की इस समस्या से अवगत कराया. साथ ही इसके जल्द निराकरण की मांग की, वहीं जिलाधिकारी ने भी संकट को दूर किए जाने आश्वासन दिया.

पूर्व सांसद ने पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिले के पड़ाव इलाके में स्थित गांव मढ़िया, नौगढ़ के सुदुर इलाकों में तथा नगर पालिका मुगलसराय सहित जनपद के कई स्थानों पर पीने की पानी की दिक्कत उत्पन्न हो गई है. जिसकी शिकायत लगातार विभिन्न माध्यमों से मिल रही है. इसके अलावा भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से भी नागरिक परेशान है. किसानों को समय से बिजली उपलब्ध न होने के चलते भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं नहीं बिजली संकट के चलते धान की नर्सरी भी डालने में दिक्कत उत्पन्न होगी. ऐसे में मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सुचार रूप से विद्युत आपूर्ति ठीक करने तथा पीने के पानी के संकट को हल करने का कष्ट करें.

गौरतलब है कि सोमवार को पड़ाव के मड़िया सहित आधा दर्जन गांवों में बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे लोग पंप हाउस पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया. बताया कि पिछले 3 दिनों से अघोषित विद्युत कटौती से लोग त्रस्त है. सबमर्शिबल पंप न चलने की वजह से लोग दूर-दराज से हैंडपंपों से पानी ला रहे हैं. इससे अजीज आकर क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को मढ़िया स्थित पंप पर प्रदर्शन करके जल निगम और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page