35.1 C
Varanasi

Chandauli news : चर्चा का विषय बना रेलवे यार्ड की घटना, जिसे लोगों ने समझा मृत, वो पुलिस देख दौड़ने लगा…

Published:

The News Point : आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि पुलिस के डर से मुर्दे भी बोलने लगते है, लेकिन मुगलसराय में यह देखने को भी मिला. डीडीयू जंक्शन के समीप रेल मंत्री लाइन के किनारे एक वृद्ध लावारिस हालत में अचेत पड़ा मिला. लोगों ने इसे मृत मानकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना दी. लेकिन जब पुलिस पहुँचकर कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई तो उठकर भागने लगा.

दरअसल पूरा मामला शनिवार की शाम का है, जब रेल परिसर से सटे ट्रैफिक अस्पताल के पीछे रेलवे लाईन के किनारे करीब 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा मिला. इस दौरान उसे देखने वालों का तांता लग गया. लोगों ने समझा कि अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है. देखते ही देखते मौत की सूचना नगर क्षेत्र में फैल गई. मौत की सूचना पर  रेलवे चौकी प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे पुलिस फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गयी है. अचेत व्यक्ति को मृत समझ कर उसे कब्जे में लेकर बांधने लगे. 

लेकिन इस कार्रवाई के बीच अचानक ऐसा घटनाक्रम सामने आया कि लोग दांतों तले अंगुलिया दबा लिए. अचेत अवस्था में पड़ा व्यक्ति अपने आप को बंधता हुआ हुआ महसूस होने उठकर गया और खुद को पुलिस और भीड़ से छुड़ाते-बचाते भागने लगा. यह देखकर मौके पर मौजूद लोग भौंचक हो गए और वापस हों गये. वहीं इस घटना को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page