17.1 C
Varanasi

Vivekanand Youth Award : समाजसेवी अजीत सोनी को मिलेगा विवेकानंद यूथ सम्मान, ब्लड डोनेशन और स्लम एजूकेशन के क्षेत्र में विशेष योगदान…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : ब्लड डोनेशन व स्लम एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवा समाजसेवी अजीत कुमार सोनी विवेकानंद यूथ एवार्ड से सम्मानित होंगे. युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने उन्हें व्यक्तिगत श्रेणी में रक्तदान के क्षेत्र में सहरानीय एवं अतुलनीय काम करने के लिए सम्मान के लिए उनका चयन किया है, जिन्हें रविवार को लखनऊ में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा. इस सम्मान से जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी के साथ ही उनकी पूरी टीम को निश्चित तौर पर नई ऊर्जा मिलेगी. वहीं दूसरे लोग भी समाजसेवा से जुड़कर काम के लिए प्रेरित करेंगे.

विदित हो कि अजीत सोनी विद्यार्थी जीवन से ही समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़कर लोगों की मदद करने की इच्छा व लालसा अपने अंदर पाले हुए थे और इसी सपने के साथ उन्होंने अपने कुछ करीबी व दोस्तों के साथ मिलकर वर्ष-2019 में जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट की स्थापना की. ट्रस्ट स्थापना के ठीक बाद ही देश और दुनिया ने कोरोना महामारी के दंश को झेला. जिस वक्त लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों के अंदर कैद रहे. उस दरम्यान अजीत कुमार सोनी व उनकी पूरी टीम ने पैदल व विभिन्न माध्यमों से जैसे-तैसे अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों की भरपूर मदद की. उन तक भोजन व पानी पहुंचाया. साथ ही स्थानीय जरूरतमंदों में भी खाने के पैकेट व दैनिक उपयोग के जरूरी सामान बांटे. खुद की जान की परवाह किए बगैर जन सहयोग संस्था की पूरी टीम ने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरा पूरी शिद्दत के साथ मानवता की खिदमत की. सबकुछ सामान्य होते ही रक्तदान के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व काम के सिलसिले को शुरू किया. साथ ही उनकी नजर गरीब मलिन बस्ती के बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने बस्ती में ही उनकी शिक्षा का प्रबंध करने का निर्णय लिया और उनके इस सार्थक पहल के बाद उनके साथियों का भरपूर साथ मिला.

अजीत कुमार सोनी के हौसले और जज्बे को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अपने-अपने स्तर से मदद को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में रूचि दिखाई और अजीत कुमार सोनी के माध्यम से समाजसेवा का कार्य आज भी अनवरत जारी है. यह न केवल लोगों के शिक्षा व रक्तदान बल्कि उनके रोजगार व स्वास्थ्य को लेकर भी फिक्रमंद रहते है. अजीत कुमार सोनी व उनकी टीम अब तक दर्जनों बेसहारा मानसिक रोगियों व परिवार से बिछड़े हुए लोगों को आश्रय दिलाने का भी काम किया है. ऐसे में उन्हें विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए चुने जाने से जनसहयोग संस्था की पूरी टीम में खुशी का माहौल है. अजीत कुमार सोनी ने कहा कि आज भी समाज में सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले लोग हैं। जिनकी मदद से गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा व उनकी खिदमत का कार्य हम सभी कर रहे हैं। यह एक सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है, जिसके लिए जन सहयोग संस्था की पूरी टीम का सहयोग व समर्पण सराहनीय एवं काबिले तारीफ है। हाल-फिलहाल वे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों व किशोरों के अंदर खेल प्रतिभा को निखारने के काम में जुटे हैं।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page