The News Point (लखनऊ) : भदोही सांसद डॉ बिनोद बिन्द रविवार को लखनऊ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की. इसके साथ ही कोनिया क्षेत्र के धनतुलसी गंगा घाट से डेंगुरपुर तक पक्का पुल निर्माण के लिए सीएम योगी का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों व संगठन को लेकर लेकर चर्चा की.

दरअसल कोनिया क्षेत्र के धनतुलसी गंगा घाट पर पक्का पुल न होने के कारण करीब दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को एमपी, बिहार, काशी, प्रयागराज-मिर्जापुर जाने के लिए करीब 50 किमी से भी ज्यादा दूरी तय करना पड़ता है. जिसके लिए कई बार क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन भी किया था. भदोही सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद ग्रामीणों की परेशानी को लेकर बेहद गंभीरता पूर्वक लिया.

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र के तमाम विकास कार्यों की सीएम से चर्चा की. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को कोनिया क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की परेशानी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. कहा को लोकसभा क्षेत्र का कोनिया क्षेत्र जो गंगा नदी के किनारे स्तिथ है, यह ग्रामीण इलाका भदोही जिला मुख्यालय से 41 किलोमीटर दूर है. इस क्षेत्र के लोगो को गंगा नदी पार करने के लिए 55 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. अस्थाई पीपा पुल बारिश के दौरान बंद कर दिए जाते है. जिसके कारण एक बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काशी और प्रयाग के मध्य की बड़ी धार्मिक स्थली भी है, इस क्षेत्र में सीता समाहित स्थल एवं बाल्मीकि आश्रम भी है. जहाँ रोजाना हजारों की संख्या देश विदेश से पर्यटक आते जाते है.उन्हें भी गंगा पर पुल न होने की वजह से लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में धनतुलसी गंगा घाट से डेंगुरपुर तक पक्का पुल निर्माण की जरूरी है, ताकि हजारों लोगों की आवागमन सुविधा हो सके.